किसानों पर अब ओलावृष्टि की मार
लिखमीस | बुधवार सुबह आठ बजे क्षेत्र के गांवों में बारिश हुई। बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। इससे किसानों व ग्रामीणों में चिंता व्याप्त हो गई। बारिश का दौर 15 मिनट तक चला वहीं पांच मिनट तक ओले भी गिरे। बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था न होने से ग्रामीणों व राहगीरों को काफी परेशानी हो गई। गांव की गलियों में बारिश का पानी भर जाने से आमजन का घर से निकलना दूभर हो गया। किसानों का कहना है नरमा-कपास की बुवाई के लिए यह बरसात काफी लाभदायक होगी। सुबह बारिश होने के बाद दिनभर तेज धूप खिली रही। आस-पास के क्षेत्र में भी बारिश की सूचना है।
Post a Comment