पीलीबंगा. साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय साहित्य परिषद व श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गोष्ठी का आयोजन मंच कला भवन में किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बलविंद्र भनोत ने की। विजय बवेजा ने मां की महिमा पर 'मां की ममता को सलाम करता हूं, गीत सुनाया तो हर किसी की आंखें नम हो गई। गजल गायक नवदीप भनोत ने 'मां सजदे में रहती है' गजल सुनाई। साहित्यकार बलविंद्र भनोत ने 'दो आत्माओं को विवाह का सौदा बना दिया' तथा कुलदीप चौहान ने 'दोस्त मां बन जाओगे' पेश किया श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। रेशम अठवाल ने 'मां आती मुझे चुगा डाल जाती' कविता सुनाकर वाहवाही लूटी। इस मौके पर मंच सदस्य व गजल गायक नवदीप भनोत को बिना दहेज शादी करने पर संस्था सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर ओम कालोया, सोहन लाल, जितेंद्र यादव, प्रिंस शर्मा, साहिल शर्मा, कृष्ण कन्हैया, प्रेम सिंह, कपिल शर्मा, स्वर्ण सिंह, आशा देवी, राम कौर देवी व सोमावती देवी आदि मौजूद थे।
Post a Comment