अभिनव ने जीती शतरंज प्रतियोगिता
पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड छह स्थित स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय में मजदूर शक्ति संगठन (किशन) की ओर से रविवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कस्बे की धक्का बस्ती, ढोली मोहल्ला व वार्ड छह के अलावा पीलीबंगा गांव, अमरसिंहवाला, अयालकी इत्यादि गांवों के मनरेगा श्रमिकों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वार्ड छह के अभिनव को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुस्तकालय संचालक बजरंगलाल, अमीलाल बिश्नोई व सोमदत्त बिश्नोई ने पुरस्कृत किया।
Post a Comment