पीलीबंगा. गांव डींगवाला के बस स्टैंड के पास सोमवार सुबह तूड़ी से भरी ट्राली पलट गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक पीलीबंगा से तूड़ी भरकर चक 34 एसटीजी की ओर जा रहा था। डींगवाला के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक ट्राली पलट गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्राली पलटने से मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। बाद में ट्राली सीधी कर मार्ग खोला गया।
Post a Comment