Header Ads

test

एमएलओ का छिड़काव किया

पीलीबंगा. मौसमी बीमारियों आदि से बचाव के लिए पालिका की ओर से बुधवार को विभिन्न वार्डों में गंदे पानी की गिनाणियों व नालों में एमएलओ का छिड़काव किया गया। पालिका ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ पालिका कर्मचारियों ने वार्ड 11 व 17 में छिड़काव कराया गया। इस मौके पर पालिका के सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान, श्यामलाल, ज्ञानचंद सर्वटा, लालचंद सर्वटा, पप्पू सिंह सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. फकरे हयात व मणि कुमारी शामिल थे। 

No comments