30 जून तक सुधारी जाएं राशन कार्डों की खामियां
कंप्यूटराइज्ड राशनकार्ड में त्रुटियों को सुधरवाने के लिए भटक रहे लोगों को राहत की उम्मीद बंधी है। मंगलवार को इस संबंध में हुई वीडियो कांफे्रंसिंग के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री ने 30 जून तक सभी राशन कार्डों में सुधार कर उपभोक्ताओं को देने के निर्देश जारी किए हैं। जिला रसद अधिकारी ने भी सभी बीडीओ व नगरपालिका ईओ को 15 दिन के भीतर संशोधन प्रारूप व प्रार्थी का मूल राशनकार्ड रसद विभाग कार्यालय में जमा कराने को कहा है। उपभोक्ताओं को भी पांच जून तक निर्धारित प्रपत्र में त्रुटियां भरकर जमा कराने के लिए कहा गया है। राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवेदन-पत्र का प्रारूप भी संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि नए कंप्यूटराइज्ड राशन कार्डों में काफी गलतियां सामने आई थीं। कई क्षेत्रों में तो गलतियों की वजह से उपभोक्ताओं ने कार्ड लेने से ही मना कर दिया था।
उपभोक्ताओं को पांच जून तक संबंधित प्रगणक के पास जमा कराना होगा संशोधन आवेदन-पत्र, मंगलवार को वीसी में मंत्री ने दिए निर्देश
गौरतलब है कि नए कंप्यूटराइज्ड राशन कार्डों में काफी गलतियां सामने आई थीं। कई क्षेत्रों में तो गलतियों की वजह से उपभोक्ताओं ने कार्ड लेने से ही मना कर दिया था।
उपभोक्ताओं को पांच जून तक संबंधित प्रगणक के पास जमा कराना होगा संशोधन आवेदन-पत्र, मंगलवार को वीसी में मंत्री ने दिए निर्देश
Post a Comment