श्रमिकों ने की मजदूरी की नई दरें लागू करने की मांग
पीलीबंगा. ईंट भटटो पर श्रमिकों की मजदूरी की नई दरें लागू करने की मांग को लेकर ईंट भटटो लेबर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के रामकरण, लालचंद, कालूराम आदि ने बताया कि पूर्व में मजदूरों व भ_ा मालिकों के बीच समझौता वार्ता के अनुसार मजदूरी दी जाती थी लेकिन अब भता मालिक मजदूरी की नई दरों को लेकर कोई सहमति नहीं जता रहे। पूछने पर पिछले वर्ष की दर अनुसार मजदूरी देने की बात कह रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी से भ_ा मालिकों को नई दरें लागू करने के लिए पाबंद करने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि भ_ा मालिकों ने मनमाना रवैया अपनाया तो मजबूरन श्रमिक आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालो में टेकचंद, जगसीर सिंह, फूलचंद, हरविंद्र सिंह, नंदराम, कृष्णलाल आदि शामिल थे।
Post a Comment