Header Ads

test

गोधे पर गंडासी से वार, दो लोगों के खिलाफ परिवाद पेश

 NP Antivirus Available on Balaji Computers 
पीलीबंगा. नि सहाय गोवंश पर गंडासी से वार करने का मामला सामने आया है। गुरुवार को तहसील क्षेत्र के चक 5 एसटीबी के सुभाष पुत्र मनीराम जाट ने बताया कि उसकी कृषि भूमि चक 67 हजार आरडी में है। पास में ही जसराम व श्योलाल जाति कुम्हार की कृषि भूमि है। करीब शाम 5 बजे उसके खेत में एक गोधा हरा चारा चर कर जसराम व श्योलाल के खेत में चला गया। जस राम ने गंडासी से गोधे की टांग पर वार किया। इससे गोधे की टांग कट गई व गहरा घाव हो गया। जब उसने जसराम का विरोध किया तो वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया। सुभाष ने बताया कि गांव में पंचायत भी हुई। इस पर जसराम व श्योलाल गोधे का इलाज कराने को तैयार हो गए पर पशु चिकित्सक के आने पर दोनों ने इलाज कराने से मना कर दिया। उन्होंने ऐसी ही घटना को दोबारा घटित करने की धमकी दी। सुभाष ने इस संबंध में थाने में परिवाद पेश कर दोनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग थानाधिकारी से की है। 

No comments