Header Ads

test

ई-मित्र कियोस्क संचालकों ने शुरू की बेमियादी हड़ताल

पीलीबंगा.| वीरमती सॉफ्टवेयर एंड टेलिकम्युनिकेशन कंपनी (वीएसटीएल) द्वारा संचालित समस्त ई मित्र कियोस्क संचालकों ने कंपनी द्वारा काफी समय से कमीशन का भुगतान नहीं करने के कारण गुरुवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। हनुमानगढ़ जिला ई मित्र एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा राज्य सरकार से कमीशन प्राप्त करने के बाद भी कियोस्क संचालकों को उनके कमीशन का भुगतान विगत एक दो वर्ष से लगातार नहीं करने व कंपनी अधिकारियों व जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई हल ना निकलने के कारण जिले के सभी वीएसटीएल कंपनी के अधीनस्थ ई मित्र कियोस्क बकाया कमीशन का भुगतान प्राप्त होने तक बेमियादी बंद रखेंगे। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा वर्ष 2012 से ई मित्र कियोस्क धारकों को कमीशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि राज्य में कार्यरत अन्य कंपनियों द्वारा कियोस्कों को ऑनलाइन कर दिया गया, जिससे उनका दैनिक कमीशन स्वत:: ही उनके खाते में जमा होता जबकि वीएसटीएल की तरफ अपने कियोस्क धारकों के करीब पांच लाख रुपए कमीशन के बकाया हैं और अभी तक कियोस्क को ऑनलाइन भी नहीं किया है। 

No comments