Header Ads

test

मनरेगा कार्यों के बहिष्कार की घोषणा की


पीलीबंगा. मनरेगा श्रमिकों की बैठक सोमवार को निकटवर्ती गांव पंडितांवाली स्थित राजीव सेवा केंद्र में हुई। इसमें श्रमिकों ने पंचायत स्तर पर काम देने की मांग करते हुए ज्ञापन सरपंच को सौंपा। सरपंच व ग्राम सचिव ने ग्राम पंचायत की जगह अन्य पंचायतों में काम देने का आश्वासन मनरेगा श्रमिकों को दिया परंतु श्रमिक अपनी मांग पर अड़े रहे। इस पर श्रमिकों ने मनरेगा के तहत होने वाले सभी कार्यों का बहिष्कार करने व राजीव सेवा केंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की। इस अवसर पर ओम प्रकाश, साहब राम, बद्री प्रसाद, सुमन, सतपाल, कौशल्या, रानी देवी, शांति देवी व अन्य कई श्रमिक मौजूद थे। 

No comments