Header Ads

test

उद्घाटन मैच में अहमदपुरा की टीम विजयी

पीलीबंगा. गांव डींगवाला में अशरफी क्लब के तत्वावधान में कॉस्को बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। क्लब अध्यक्ष मोहम्मद अकरम बोदला ने बताया कि उद्घाटन मैच अहमदपुरा व डींगवाला के मध्य हुआ, जिसमें अहमदपुरा की टीम 30 रन से जीती। मैन ऑफ दी मैच प्रमाण खीचड़ घोषित हुए। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेस विधानसभा यूथ अध्यक्ष विनोद गोठवाल, सरपंच छिंद्रकौर व समाज सेवक गणेशाराम नायक ने किया। इस मौके पर ग्रामीण भाग सिंह, फिरोजशाह आदि मौजूद थे। 

No comments