पीलीबंगा. नगर पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने गुरुवार को वार्डों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई सफाई कर्मी खाली बैठे मिले। इस पर पालिका अध्यक्ष ने सफाई निरीक्षक को लापरवाही बरतने वाले करीब 27 कर्मियों की गैर हाजिरी लगाने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सफाई निरीक्षक नियमित रूप से वार्डों में सही ढंग से मॉनीटरिंग नहीं हो पाती है। इसके लिए पालिकाध्यक्ष ने आदेश जारी कर युद्धवीर ङ्क्षसह राठौड़ को अतिरिक्त सफाई निरीक्षक का कार्यभार सौंपकर उन्हें मोहम्मद रमजान के साथ कस्बे की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष ने श्री राठौड़ को निर्देश देते हुए किसी भी सफाईकर्मी को अपने कार्य में कोताही बरतने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने एवं सभी कर्मियों की उपस्थिति भी सही समय पर लेने की बात कही।
Post a Comment