Header Ads

test

असमय बारिश ने पालिका की निकासी व्यवस्था की पोल खोली



 पीलीबंगा | कस्बे में सोमवार को हुई बरसात से वार्ड 11 में पानी निकासी नहीं होने से विद्या देवी के मकान की दीवार ढह गई। वार्डवासी सुभाष सोनी ने बताया कि बरसात से उसके मकान में दरार आ गई। इसी वार्ड के अब्बास अली के मकान की नींव में पानी घुस गया, जिससे मकान की दीवारों में दरारें आ गई। मुश्ताक खां का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। वार्डवासियों ने बताया कि पानी की समुचित निकासी नहीं होने से बरसात से काफी नुकसान हुआ है। बरसात ने पालिका की पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़कें जलमग्र हो गईं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से कच्ची बस्तियों, तहबाजारी, फोरलेन पर विद्युत निगम कार्यालय के सामने बरसात का पानी एकत्रित हो गया। तहबाजारी में कीचड़ पसरने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई।

No comments