Header Ads

test

ठेका अवधि से पहले ही जमीन खाली करने की धमकी


पीलीबंगा. निकटवर्ती चक 44 एनडीआर (देवनगर) में ठेके पर ली गई कृषि भूमि को ठेका अवधि से पूर्व ही खाली करने को लेकर कुछ लोगों ने एक काश्तकार को धमकी दी है। देवनगर निवासी ओम प्रकाश मेघवाल ने सोमवार को इस संबंध में पुलिस में एक परिवाद दिया। ओम प्रकाश ने बताया कि उसने काश्तकार सुरेंद्र मेघवाल से चक 44 एनडीआर में चार बीघा कृषि भूमि अप्रैल 2013 से अप्रैल 2015 तक ठेके पर ली थी। आरोप है कि आरोपी सुरेंद्र व उसका भाई कृष्णलाल आदि रविवार को लाठियां लेकर आए व उसे कृषि भूमि खाली करने के लिए कहा। उसने ठेका अवधि के बारे में बात की तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 

No comments