Header Ads

test

ट्रोले व इनोवा की टक्कर के बाद फोरलेन पर लगा जाम


पीलीबंगा | फोरलेन पर रविवार शाम को ट्रोले व इनोवा गाड़ी मेें टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ जंक्शन में सुरेशिया का रहने वाला इनोवा चालक जसविंद्रसिंह सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ की ओर जा रहा था। गाड़ी में कुछ और सवारियां भी थी। इसी दौरान एक ट्रोले ने इनोवा को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में चालक को मामूली चोट आई जबकि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद फोरलेन पर जाम लग गया और पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। हादसे में फोरलेन का डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया। देर शाम तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। 

No comments