बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
पीलीबंगा. समाज सेवी संस्था समर्पण की बैठक डींगवाला में सोमवार को हुई। इसमें संस्था द्वारा अमरपुरा ढाणी में रवींद्र नाथ टैगोर जयंती मनाने, डींगवाला मुख्य बस स्टैंड पर प्याऊ बनाने, मई माह में रक्तदान शिविर लगाने, बच्चों को एकाग्रचित होकर अध्ययन करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कोचिंग व्यवस्था करने, ग्राम पंचायत स्तर पर गोशाला निर्माण के लिए प्रयास करने, बस स्टैंड पर रोडवेज की एक्सप्रेस बसों का ठहराव सुनिश्चित कराने, क्षेत्रीय विधायक द्रोपती मेघवाल से मिलकर गोशाला के लिए जगह आवंटित कराने, ग्राम पंचायत डींगवाला सहित उपखंड क्षेत्र पीलीबंगा में साफ सफाई व स्वच्छता अभियान चलाने सहित अन्य मुद्दों पर रणनीति तैयार की गई। इसमें सही राम मांगलिया, कृष्ण सिंगाठिया आदि ने विचार रखे।
Post a Comment