Header Ads

test

गांवों में समय पर नहीं हो रही गैस की सप्लाई


लिखमीसर. रसद विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र के गांवों में गैस सिलेंडरों की सप्लाई कंपनी संचालकों द्वारा मनमर्जी से की जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इंडेन गैस एजेंसी संचालकों द्वारा लिखमीसर व खरलियां में सिलेंडरों की महीने में सिर्फ एक बार सप्लाई दी जाती है। उपभोक्ता जितेंद्र मंडा, विनोद भादू, सुक्खा सिंह व गुरप्यारसिंह सिद्धू ने बताया कि कंपनी संचालकों द्वारा महीने में एक बार सप्लाई दी जाती है। वह भी समय पर न होने से उपभोक्ताओं को 12 किलोमीटर दूर पीलीबंगा जाकर सिलेंडर लाना पड़ता है। कंपनी संचालक जाकिर हुसैन ने बताया कि पहले बड़े गांवों में सप्लाई देना जरूरी है। इसके बाद शेष गांवों में सिलेंडरों की सप्लाई की जाती है। ग्रामीणों ने रसद विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर शीघ्र ही समस्या से राहत दिलवाने की मांग की है। 

No comments