नवसंवत्सर के शुभ अवसर पर विशेष सत्संग का आयोजन
पीलीबंगा. भारतीय नववर्ष नवसंवत्सर के शुभ अवसर पर संत निरंकारी सत्संग भवन में सोमवार को विशेष सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत साधूराम ने नवसंवत्सर की ऐतिहासिक भूमिका व इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला। सत्संग को सोनम गिरधर, उषा आहूजा, ममता, राजू सलूजा, सुशांत कायस्थ ने संबोधित किया। सत्संग के बाद सेवादल के सदस्यों ने डॉ. इंद्रजीत आहूजा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, पुराने बस स्टैंड, नेहरू धर्मशाला रोड व तहबाजारी में लोगों के तिलक लगाकर प्रसाद वितरित किया।
Post a Comment