तिलक लगाकर मनाया नव संवत्सर
पीलीबंगा. नवसंवत्सर के अवसर पर सोमवार को कस्बे की विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन कर नववर्ष का स्वागत किया गया। आदर्श विद्या मंदिर की ओर से नेहरू धर्मशाला रोड पर रंगोली बनाकर व लोगों के तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। आदर्श विद्या मंदिर के नन्हे-नन्हे बच्चों ने 'सभी के लिए नववर्ष मंगलमय हो' लिखी तख्तियां हाथों में लेकर कस्बे में रैली निकाली। वहीं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं महेश गुप्ता, प्रदीप जिंदल, जनकराज बंसल आदि ने कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर यात्रियों का तिलक लगाकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी।
Post a Comment