26 पीबीएन गांव की रोही में रविवार को खेत में आग लगने से एक बीघा में खड़ी गेहूं फसल जल गई। किसान गुरदत सिंह ने बताया कि दोपहर बारह बजे खेत में कंबाइन से गेहूं कटाई हो रही थी। इस दौरान कंबाइन हाइटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गई, जिससे स्पार्किंग होने से फसल में आग लग गई। इससे लाखों की फसल जल गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान जगजीत सिंह, गुरुदत्त सिंह, प्रगट सिंह, गुरलाल सिंह, राजू, इकबाल सिंह आदि किसानों ने विद्युत तारें ढीली होने के कारण आगजनी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी पर रोष जताया।
Post a Comment