मजदूरी बढ़ाने की मांग, ईंट भट्ठा मजदूरों ने किया प्रदर्शन
पीलीबंगा. मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को सीटू कार्यालय के सामने ईंट भट्ठा मजदूरों ने प्रदर्शन किया। मजदूर सीटू कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। यहां से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रधान जगसीर सिंह ने श्रमिकों की मजदूरी बढाने की मांग की। उन्होंने बताया कि मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर श्रमिक कई बार भट्ठा मालिकों व श्रम विभाग के अधिकारियों से मिले लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने भट्ठों पर श्रमिकों को ठहराव, पेयजल व प्रसाधन आदि सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं होने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर तक मांग पूरी नहीं होने पर काम बंद करने की चेतावनी दी।
Post a Comment