Header Ads

test

गरीब बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का प्रयास

Keep your PC/Laptop Virus  FREE by NPAV
Balaji Computers, Pilibanga
Contact - 09828738746
___________________________________
पीलीबंगा |समाज के पिछड़े व कच्ची बस्तियों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए ये सब प्रयास किए जा रहे हैं और इस दिशा में प्रारंभ किए गए इन क्रियाकलापों को अंजाम तक पहुंचाने का जिम्मा भी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सौंपा जा रहा है। ताकि ये प्रयास सफल हो सकें। यह बात कलेक्टर पीसी किशन ने रविवार को वार्ड 6 में नगरपालिका के सहयोग से खोले गए स्वामी विवेकानंद सार्वजनिक पुस्तकालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि पीलीबंगा सहित जिलेभर में जनसहयोग से 6 सार्वजनिक पुस्तकालयों का संचालन कराया जा रहा है। इन पुस्तकालयों में साहित्य, धर्म, विज्ञान व बच्चों के लिए शिक्षाप्रद पुस्तकों के अध्ययन के साथ-साथ बच्चों व बुजुर्गों के लिए शतरंज, लूडो, कैरम इत्यादि खेल खेलने एवं समाचार पत्र-पत्रिकाएं पढ़ देश व समाज के वर्तमान हालातों की ताजा तरीन जानकारी हासिल करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने इस दौरान पुस्तकालय का अवलोकन कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां मौजूद विभिन्न वार्डों के बच्चों व उनके अभिभावकों से विचार सांझा किए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा, प्रशिक्षु अधिशासी अधिकारी संदीप दाधीच, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान, बृजमोहन आदि मौजूद थे। 
27 बच्चों को कराया भ्रमण 
कलेक्टर पीसी किशन रविवार को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर कच्ची बस्तियों में खोले गए पुस्तकालयों में नियमित रूप से आने वाले 27 बच्चों के एक दल को भी मिनी बस से पीलीबंगा लाए और उन्हें पीलीबंगा में चल रहे इस पुस्तकालय का अवलोकन करवाकर उन्हें पीलीबंगा पुस्तकालय में आने वाले बच्चों से मिलाया। वहीं पुस्तकालय में कलेक्टर के साथ आई टीम के सदस्यों ने वहां मौजूद बच्चों को सामाजिक कुरीतियों एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर द्वारा ही तैयार किए गए प्रश्न पत्र बांटकर उनसे प्रश्नों के जबाव लिखवाए। इसके अलावा कलेक्टर ने बच्चों से जुआ, सट्टा व नशे से दूर रहने बाबत एक-एक स्लोगन भी लिखाया। 

No comments