Header Ads

test

विभिन्न क्षेत्रों में अंबेडकर जयंती मनाई गई

पीलीबंगा. डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समिति की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में सोमवार को जयंती मनाई गई। मुख्यातिथि पूर्व सरपंच जंग सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह को संबोधित करते हुए आत्मप्रकाश बालान, रामस्वरूप बारोटिया, सुभाषचंद्र बारोलिया, सुरजाराम कालवा, साहबराम कालवा, वीर सिंह धानिया, पूर्ण रामदेव, रामदास, संजय डाबला, सुखराम मेहरड़ा, हरबंश राय रत्तू व डॉ. भंवरलाल कड़ेला आदि वक्ताओं ने बाबा साहब द्वारा बताई गई शिक्षा पर चलने व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करने की युवाओं से अपील की। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।


लिखमीसर 
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दलित समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किया है। उसको सदैव याद किया जाएगा। यह बात सोमवार को स्थानीय अंबेडकर नवयुवक संघ की ओर से राजकीय पशु चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू ने कही। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल ने समाज के लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही। प्रवक्ता प्रेमकुमार सोलंकी ने बताया कि समारोह के दौरान समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. हंसराज चौहान, डॉ.देवीलाल, पूर्व सरपंच लादूराम सोलंकी, नेहा मेघवाल, पशुधन सहायक रमेश चालिया, आत्मप्रकाश बैलाण, राकेश सांखला, जीतराम परिहार, महावीर सोलंकी सुरेश सांवरिया आदि मौजूद थे। संघ अध्यक्ष इंद्राज सोलंकी व उपाध्यक्ष पृथ्वीराज ने आभार जताया। संचालन विकास सोलंकी ने किया।


अमरपुरा ढाणी
अमरपुरा ढाणी में सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। टैगोर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक देवीलाल भार्गव ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। जिला परिषद के पूर्व डायरेक्टर गोरखाराम नायक, गणेशाराम नायक, राजेंद्र सिंह राय, सतपाल सिंह राय, श्रवण पारीक, दलीप पंवार, विद्यालय स्टाफ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

No comments