Header Ads

test

गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने में और हो सकती है देरी

किसानों को अब गेहूं की सरकारी खरीद में देरी की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है। हालात ये हैं कि एफसीआई गेहूं की खरीद के लिए हैंडलिंग व परिवहन एजेंट तय नहीं कर पाई है। परिवहन एजेंट नियुक्त करने के लिए एफसीआई की ओर से टेंडर किए गए थे लेकिन इस मामले में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगने के बाद प्रक्रिया बीच में रुक गई। गेहूं के परिवहन के टेंडर को लेकर एक मामला हाईकोर्ट में भी चला गया है और एफसीआई के दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें भी की गई हैं। इसके चलते हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में एफसीआई के परिवहन एजेंट तय नहीं हो पाए हैं। जानकारी के मुताबिक हैंडलिंग और परिवहन एजेंटों की नियुक्ति के मामले में एफसीआ जांच कर रहा है। ऐसे में गेहूं की खरीद में देरी होने की आशंका है। खास बात यह है कि गेहूं की खरीद कागजों में भले ही एक अप्रैल को शुरू होती हो पर श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में हैंडलिंग व परिवहन के टेंडर ही दस से 20 अप्रैल के बीच में फाइनल होते हैं।







No comments