Header Ads

test

शराब ठेके सील

लिखमीसर. लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्र के गांवों में मंगलवार शाम को पोलिंग पार्टियां संबंधित बूथों पर पहुंच गई। बीएलओ अंजनी शर्मा ने बताया कि गुरुवार को होने वाले चुनाव को लेकर पोलिंग टीम वोटिंग मशीन व संबंधित सामान के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंच चुकी है। शर्मा ने बताया कि खरलियां, चक थिराजवाला, लखासर, चक सुंदरसिंहवाला व सरावांवाला की पोलिंग पार्टियां भी आ चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान संपन्न करवाया जाएगा। वहीं गांवों में स्थित शराब ठेेकों को सील कर दिया गया है। चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान न पहुंचे इसको देखते हुए दो दिन शराब की बिक्री बंद रखी जाएगी।

No comments