Header Ads

test

शॉर्ट-सर्किट से खेत में कटी गेहूं की फसल जली

लिखमीसर. चक थिराजवाला की रोही 14 एलजीडब्ल्यू में बुधवार दोपहर को एक खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल शॉर्ट-सर्किट से जल गई। किसान ओमप्रकाश सींवर के खेत के बीचों-बीच से जा रही बिजली की हाईटेंशन लाइन भिडऩे से उठी चिंगारी गेहूं पर गिरने से आग लग गई। मौके पर मौजूद किसानों व मजदूरों ने आग पर काबू पा लिया। ऐसे में मामूली नुकसान होना बताया गया है। क्षेत्र के किसानों ने अधिकारियों से खेतों के ऊपर से निकल रही बिजली की हाईटेंशन लाइनों दुरूस्त करवाने की मांग की है। 

No comments