पात्र लोगों को पेंशन दिलाने की मांग
पीलीबंगा. समाज सेवी संस्था समर्पण ने मुख्यमंत्री और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भेजकर वृद्धावस्था से वंचित लोगों की पेंशन शीघ्र दिलवाने की मांग की है। बुधवार को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत डींगवाला के गांव डींगा, भागसर, 2 एसजीआर, 6 एसजीआर, अमरपुरा ढाणी, सौदागर सिंहवाली ढाणी सहित अनेक निकटवर्ती ढाणियों के बुजुर्ग पेंशन से वंचित है। ज्ञापन के अनुसार ग्राम पंचायत डींगवाला में आयोजित पेंशन महाभियान के तहत पेंशन लगभग 150 ने आवेदन किया था। लेकिन पात्र होने के बावजूद उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है। इसके अलावा डींगवाला में गोशाला निर्माण के लिए पंचायत स्तर पर प्रयास करने, बस स्टैंड पर रोडवेज की एक्सप्रैस बसों का ठहराव सुनिश्चित किए जाने, माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने सहित ग्राम की अन्य समस्याओं का निवारण करने की मांग की है।
Post a Comment