टिकट आसानी से दिलवाने के लिए रेलवे खोलेगा सुविधा केंद्र
रेल यात्रियों को शहर के मुख्य स्थानों पर टिकट आसानी से उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने सुविधा केंद्र खोलने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए बीकानेर संभाग के 129 स्टेशनों के बाहर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) खुलेंगे और 99 स्टेशन पर स्टेशन साधारण बुकिंग सेवक (एसटीबीएस) लगाए जाएंगे। ऐसे सुविधा केंद्र खोलने संबंधी योजना का उद्देश्य यात्रियों को आसानी से रेल टिकट उपलब्ध कराते हुए सुविधा के साथ राजस्व बढ़ाना है।
रेलवे की इस नई स्कीम के जरिए इनकम में बढ़ोतरी होगा। वहीं बुकिंग कर्मियों पर काम को बोझ कम होगा। वजह स्टेशन पर ट्रेन रवाना होने से कुछ ही समय यात्री आते हंै। ऐसे में अधिकतर खिड़कियों पर यात्रियों की कतार लग जाती है। सभी यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाते। ऐसे में रेलवे को राजस्व का नुकसान होता है। वहीं यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। जेटीबीएस व एसटीबीएस खुलने से यात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत नहीं आएगी। इतना ही नहीं यात्री जब चाहे स्टेशन व शहर के मुख्य स्थान पर जाकर टिकट ले सकता है। जेटीबीएस के संचालक प्रति टिकट के बदले एक रुपए अतिरिक्त वसूल कर इनकम जुटाएगा। वहीं एसटीबीएस संचालक को 15 हजार की सेल पर 15 प्रतिशत, 15 से 50 हजार की सेल पर 12.50 और 50 हजार से एक लाख तक की सेल पर नौ प्रतिशत और एक लाख से अधिक पर चार प्रतिशत कमीशन मिलेगा।
Post a Comment