Header Ads

test

गर्मी के कारण बीमार मिले मादा हिरण का उपचार कराया


पीलीबंगा. गर्मी से जहां आमजन परेशान है वहीं वन्य जीव भी इस गर्मी से त्रस्त हैं। गांव थिराजवाला की रोही 18 एलजीडब्ल्यू में सोमवार को एक मादा हिरण खेतों में गर्मी के कारण बीमार अवस्था में पाई गई। वन्य जीव प्रेमी कृष्णलाल कड़वासरा ने इसकी सूचना जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा संस्था के प्रदेश महामंत्री अनिल बिश्नोई को दी। मौके पर अनिल बिश्नोई ने पहुंचकर पशु चिकित्सक डॉ. सुणाराम से घायल मादा हिरण का प्राथमिक उपचार करवाया तथा हिरण को वन्य जीव विभाग, सूरतगढ़ के वनपाल तजिंद्र ग्रोवर को मौके पर बुलाकर सौंप दिया। जहां से वन-विभाग के वाहन से हिरण को सूरतगढ़ कार्यालय पहुंचाया गया। इलाज के बाद हिरण को अभ्यारण्य क्षेत्र में छोड़ दिया गया। 

No comments