बाबा रामदेव के बयान की निंदा
पीलीबंगा. योग गुरु बाबा रामदेव की दलित समाज के खिलाफ गलत टिप्पणी करने की निंदा करते हुए मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि योग गुरु बाबा रामदेव ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर देश के सभी दलित समाज के लोगों का अपमान किया है। इससे कस्बे के सभी दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। दलित समाज के लोगों की मांग है कि योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ उचित कार्रवाई व एसटी एससी की धारा के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि यदि योगगुरु के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन दलित समाज के लोगों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
Post a Comment