गिरदावरी की जगह पीली पर्ची जारी की जाए
पीलीबंगा. गेहूं की सरकारी खरीद में गिरदावरी की जगह पीली पर्ची जारी करने एवं खरीद प्रति बीघा 15 क्विंटल करने की मांग भारतीय किसान संघ ने की है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को इस संबंध में उपखंड अधिकारी हर्षवर्धन सिंह राठौड़ को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सरकार गेहूं की खरीद कर रही है, जिसमें राजस्व गिरदावरी अनिवार्य कर रखी है। इस अनिवार्यता में किसानों के संयुक्त खातों में जमीन होने के कारण प्रति बीघा गिरदावरी विश्लेषण में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि गिरदावरी की जगह पीली पर्ची जारी की जाए तो इस समस्या से निजात मिलेगी।
इसके अलावा किसान से प्रति बीघा दस क्विंटल गेहूं खरीदी जा रही है, जबकि अबकी बार गेहूं की औसत उपज 15-16 क्विंटल प्रति बीघा आ रही है। भाकिसं के जिलाध्यक्ष प्रेम बेनीवाल, तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मूंड, गोपीराम सियाग, राजाराम गोदारा व ओम गोदारा ने ज्ञापन सौंपा।
इसके अलावा किसान से प्रति बीघा दस क्विंटल गेहूं खरीदी जा रही है, जबकि अबकी बार गेहूं की औसत उपज 15-16 क्विंटल प्रति बीघा आ रही है। भाकिसं के जिलाध्यक्ष प्रेम बेनीवाल, तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मूंड, गोपीराम सियाग, राजाराम गोदारा व ओम गोदारा ने ज्ञापन सौंपा।
Post a Comment