Header Ads

test

मंगल पाठ के बाद पीलीबंगा से रवाना हुए आचार्य महाश्रमण

पीलीबंगा. तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें अधिशास्ता महातपस्वी आचार्य महाश्रमण मंगलवार सुबह सवा सात बजे पीलीबंगा से लिखमीसर रवाना हो गए। इससे पूर्व आचार्य श्री ने मंगल पाठ करवाकर सभी को शुभाशीर्वाद दिया। तेरापंथ सभा, जैन सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित जैन समाज के सैकड़ों अनुयायियों ने अपने आराध्य को उनकी जयघोष करते हुए पीलीबंगा से रवाना किया। इस दौरान अणुव्रत समिति द्वारा जनता में अणुव्रत के नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अणुव्रत आचार संहिता के 2100 संकल्प पत्र भेंट किए गए। 
इस अवसर पर अणुव्र्रत समिति के अध्यक्ष विजय चंद दुग्गड़, डॉ. एफएम पंवार, सुरेश जैन, विजय बवेजा, देवेंद्र मित्तल, राजीव दुग्गड़, विजय सहगल, रामजीलाल, अशोक खदरिया, देवेंद्र बांठिया, हनुमान बोथरा आदि मौजूद थे। लिखमीसर में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा के नेतृत्व में पालिकाध्यक्षा के पैतृक आवास पर ग्रामीणों ने आचार्य श्री का अभिनंदन किया जिला सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू ने आचार्य के स्वागत में विचार रखे। 
www.pilibanga.com

No comments