Header Ads

test

नशामुक्ति व योग शिविर आयोजित

पीलीबंगा. युवा क्रांति संस्थान, लोंगवाला की गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को नशामुक्ति एवं योग शिविर का आयोजन हुआ। इसमें गांव के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। शिविर में साध्वी ज्योतिप्रज्ञा, मानसप्रज्ञा, उपासक मीठालाल, कांतिलाल, अर्जुनलाल एवं अणुव्रत समिति पीलीबंगा के अध्यक्ष विजयचंद दुग्गड़ ने नशामुक्त एवं संस्कारवान जीवन जीने का आह्वान किया। कार्यक्रम में युवा क्रांति संस्थान के अध्यक्ष सुनील नायक, संस्थान के जसकरण सिंह, बूटा सिंह, आत्माराम, चंदन, इंद्रजीत, सतपाल, राजीव, रमेश व कुलदीप आदि का सहयोग रहा। 

No comments