Header Ads

test

धानका समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी

पीलीबंगा. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा धानका समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने के आदेश देने पर धानका समाज के लोगों व विभिन्न संगठनों ने धानका धर्मशाला में गुलाल लगाकर व मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस अवसर पर धानका तौला मजदूर यूनियन के अध्यक्ष फूलचंद धानका, पूर्व पार्षद मानक धानका, पार्षद गौरीशंकर धानका, मोतीलाल धानका व देवीलाल मांवर सहित अनेक व्यक्तियों ने केंद्र व राज्य सरकार का आभार जताया। 

No comments