प्रबुद्ध सम्मेलन को भी संबोधित किया
पीलीबंगा | आचार्य महाश्रमण ने दोपहर दो बजे वार्ड 15 में स्थित जैन भवन पार्क में समिति द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने आचार्य तुलसी द्वारा चलाए गए अणुव्रत आंदोलन और जीवन विज्ञान के बारे में बताया। इस दौरान आचार्य ने जिज्ञासुओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याओं ने स्वागत गीत 'पधारया गुरुवर आंगणिए' एवं ज्ञानशाला व कन्या मंडल के बच्चों ने भी आचार्य के अभिनंदन में गीतिकाएं प्रस्तुत की। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़, जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया, विधायक दा्रेपती मेघवाल व पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने आभार व्यक्त किया। संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री देवेंद्र बांठिया एवं समिति के प्रदीप सुराणा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में तरुण संघ, एकता मंच, मारवाड़ी युवा मंच, भारत विकास परिषद, अणुव्रत समिति व नगरपालिका प्रशासन ने भी सहयोग दिया।
Post a Comment