Header Ads

test

बाइक के बैग से 4.20 लाख चोरी, दो घंटे में युवक गिरफ्तार

पीलीबंगा

कस्बे में खरलियां रोड पर स्थित भादू मार्केट के सामने शनिवार दोपहर को एक बाइक की बैग से एक युवक ने रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर ही युवक को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर रुपए से भरा बैग बरामद कर लिया। 
निकटवर्ती गांव सरांवावाला निवासी बूटासिंह पुत्र बलदेवसिंह जटसिख दोपहर को ग्रामीण बैंक दुलमाना से चार लाख बीस हजार रुपए लेकर बाइक के बैग में डालकर भादू मार्केट में स्थित एक पेस्टीसाइड्स की दुकान पर कीटनाशक खरीदने के लिए रुका था। कुछ देर बाद जब उसने अचानक अपने बाइक की तरफ देखा तो पाया कि एक युवक बाइक के बैग में से रुपए का थैला निकालकर भाग रहा था। रुपए से भरे बैग को लेकर भागते देख उसने शोर मचाया लेकिन तब तक युवक काफी दूर निकल चुका था। बाद में गलियों की तरफ भाग गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लूणाराम बावरी ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई। थोड़ी देर में पुलिस ने उक्त युवक को बस स्टैंड के पास में पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रुबेश कुमार पुत्र शंकरलाल सांसी निवासी कडिय़ा चौरसिया तहसील पचौर, जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) बताया। पूछताछ में रुबेश ने रुपए से भरा बैग अपने छोटे भाई को देना बताया। इसके बाद पुलिस ने सूरतगढ़ के एक होटल से उसकी दादी रामाबाई को हिरासत में ले लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए रुपए बरामद कर लिए। पुलिस ने इस आरोप में अभी तक आरोपी रुबेश कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि उसकी दादी व छोटे भाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पीडि़त काश्तकार बूटासिंह की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। 

No comments