प्रशासन ने भी सहयोग दिया।
पीलीबंगा : आचार्य श्री महाश्रमण का स्वागत करने वाले लोगों में जैन समाज के अनुयायियों सहित अन्य सभी समाज के लोग लखूवाली से लेकर तीन बत्ती चौक तक खड़े थे। लोगों ने जय-जय महाश्रमण के नारों के साथ वातावरण को गुंजायमान कर दिया। कॉलेज में शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र बेनीवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार जैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा व डॉ. एफएम पंवार सहित समस्त कार्यकारिणी व महाविद्यालय स्टाफ ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैंड ध्वनि के साथ आचार्य का स्वागत किया। आचार्य की धवल सेना के समक्ष तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल और नौनिहाल हाथों में ध्वजा लेकर आचार्य के जयघोष करते हुए चल रहे थे।
Post a Comment