सांग समिति का होली महोत्सव शुरू
पीलीबंगा. पीलीबंगा सांग समिति की ओर से होली महोत्सव का शुभारंभ सोमवार रात्रि को पुरानी धानमंडी में विधिवत रूप से हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला व विशिष्ट अतिथि चौथमल, मालचंद सारस्वत व दिनेश गर्ग यूको शाखा प्रबंधक थे। राकेश लीला ने होली महोत्सव का उद्घाटन किया। फाग कलाकारों ने होली के गीत प्रस्तुत कर वातावरण होलीमय कर दिया। उन्होंने 'भरदे मायरो सांवरिया नानी बाई रो, देवर म्हारो रे' आदि होली गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर सांग समिति सचिव अशोक खदरिया, विनय बंसल, नरेन्द्र खदरिया, सचिव अशोक खदरिया, मूलचंद यादव, लक्ष्मीनारायण जोशी, भंवरलाल, सुरेश रोहतकिया आदि मौजूद थे।
Post a Comment