Header Ads

test

आचार्य महाश्रमणजी का यह रहेगा कार्यक्रम


पीलीबंगा | आचार्य महाश्रमण मंगलवार को सुबह सवा सात बजे लिखमीसर पहुंचेंगे। इसके बाद 12 को गांव ढाबां, 13 को जीआर ग्लोबल एकेडमी कैंची, 14 को 22 एमएल चक, 15 को चक चार एमएल, 16 व 17 को श्रीगंगानगर में होली चातुर्मास के आयोजन में भाग लेंगे, 18 मार्च को श्रीगंगानगर के टांटियां कॉलेज में, 19 मार्च को लालगढ़, 20 मार्च मम्मडख़ेड़ा, 21 को पक्कासारणा, 22 को जंडावाली पहुंचेंगे। इसके बाद 23 से 26 तक हनुमानगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे। 27 को लीलांवाली, 28 को संगरिया, 29 को तेजाखेड़ा, 30 मार्च को अबूबशहर, 31 मार्च को शेरगढ़ तथा एक अप्रेल को डबवाली पहुंचेंगे। 

www.pilibanga.com

No comments