आज महातपस्वी आचार्य महाश्रमण जंक्शन में
महातपस्वी आचार्य महाश्रमण रविवार को जंक्शन स्थित तेरापंथ भवन में प्रवास
श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद एवं महिला मंडल की ओर से आचार्य का अभिनंदन किया । दोपहर 2 बजे पारिवारिक सेवा संगोष्ठी होगी। इसके अलावा प्रेक्षाध्यान का कार्यक्रम भी रात्रि में रहेगा। अगले दिन सोमवार को सुबह पौने सात बजे वृहद मंगलपाठ के बाद टाउन के लिए आचार्य विहार करेंगे।
Post a Comment