Header Ads

test

नवसंवत्सर के कार्यक्रमों की हुई चर्चा

पीलीबंगा. विश्व हिंदू पिषद की बैठक शनिवार को विहिप के प्रांत मंत्री भंवरलाल चौधरी की अध्यक्षता में विहिप कार्यालय में हुई। नवसंवत्सर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। विहिप के प्रखंड मंत्री लाजपतराय गुप्ता ने बताया कि नवसंवत्सर पर 31 मार्च को सभी कार्यकत्र्ता नवीन बस स्टैंड पर यात्रियों का तिलक लगाकर अभिनंदन करेंगे। इसमें दुर्गा वाहिनी बजरंग दल के शिविर एवं विहिप की 7 जून को जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय बैठक में भाग लेने पर विचार-विमर्श किया। यह तय किया गया कि शीघ्र ही ग्राम समिति व वार्ड समितियों का गठन किया जाएगा। बैठक में विहिप के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद खंडेलवाल, उपाध्यक्ष जगदीश लखोटिया, कृष्ण शर्मा, लालचंद बंसल, राजेंद्र पारीक सहित युवा शक्ति के संयोजक ज्ञान सर्वटा ने भाग लिया। 

No comments