Header Ads

test

गेहूं में पीलीरोळी रोग से किसान चिंतित

लिखमीसर. मौसम में आए एकाएक बदलाव से गेहूं की फसलों को पीलीरोळी रोग ने चपेट में ले लिया है। ऐसे में किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। किसानों का कहना है कि इस रोग से गेहूं का पौधा बीच में से गलकर टूट रहा है। इससे उत्पादन प्रभावित होगा। किसान ब्रदी प्रसाद भांभू, ओमप्रकाश मंडा व कृपाल सिंह सरां ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी गेहूं की फसलों का निरीक्षण कर किसानों को उचित जानकारी दें। गांव खरलियां, चक थिराजवाला, लखासर, लिखमीसर, सरावांवाला, प्रेमपुरा व हांसलिया की रोही में पीलीरोळी रोग का प्रकोप है। खरलियां सर्किल के सहायक कृषि अधिकारी खींव सिंह राठौड़ ने बताया कि किसान टिल्ट नामक दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में यह रोग फैलने की जानकारी मिली है। कृषि पर्यवेक्षक को फिल्ड में सर्वे करने के निर्देश दिए है। 

No comments