आरटीआई शिविर का आयोजन
पीलीबंगा. मजदूर शक्ति संगठन (किशन) की वार्ड 25 में स्थित कार्यशाला में एक दिवसीय आरटीआई शिविर का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों मनरेगा श्रमिकों ने भाग लिया। शिविर में आरटीआई के बारे में सवाल-जबाव करने में महिलाओं में ज्यादा उत्सुकता देखने को मिली। अमीलाल बिश्नोई, लाभ परिहार, देवराज, रोहिताश आदि ने आरटीआई के बारे में जानकारी दी।
Post a Comment