Header Ads

test

महावीर प्रसाद 86 मतों से जीते

पीलीबंगा. धानका तौला वर्ग के लिए बुधवार को यहां हुए उपचुनाव में महावीर प्रसाद विजयी घोषित हुए। कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में हुए इस उपचुनाव में महावीर प्रसाद ने मोतीराम को 86 मतों से हराया। महावीर प्रसाद को 142, मोतीराम को 56 व तीसरे प्रत्याशी दर्शनलाल को 23 वोट मिले। तहसीलदार सुरेश राव ने निर्वाचित प्रत्याशी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा निर्वाचन पत्र सौंपा। महावीर प्रसाद की विजयी घोषणा पर उनके समर्थकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस चुनाव में 222 वोटरों ने वोट डाले, जिनमें से एक मत निरस्त हुआ। उपचुनाव में सभी 16 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। 

No comments