गैस एजेंसी पर सिलेंडर खत्म होने पर नाराज लोगों ने लगाया जाम
पीलीबंगा | मार्च माह में एक दिन बाकी होने के कारण बकाया सिलेेंडर लेने के लिए वाल्मीकि चौक के पास स्थित पीलीबंगा गैस सर्विस (इंडेन) के कार्यालय के बाहर रविवार सुबह ही उपभोक्ताओं की करीब आधा किलोमीटर लंबी कतार लग गई। इससे गैस एजेंसी के सामने वाली सड़क जाम हो गई। उपभोक्ताओं में बकाया सिलेंडर लेेने की होड़ मची रही। उपभोक्ताओं की अधिक संख्या के चलते गैस एजेंसी पर दोपहर 12 बजे ही सप्लाई खत्म हो गई। इसके बाद गैस एजेंसी संचालक एजेंसी बंद कर चले गए। इससे वहां खड़े उपभोक्ता नाराज हो गए। गुस्साए उपभोक्ताओं ने हनुमानगढ़-सूरतगढ़ मुख्य सड़क मार्ग पर तीन बत्ती चौक के पास जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आचार संहिता लगे होने का हवाला देते हुए आक्रोशित घरेलू गैस उपभोक्ताओं को वहां से हटाकर जाम खुलवा दिया। उसके बाद सभी उपभोक्ता पुन: गैस एजेंसी कार्यालय के समक्ष आ गए और देर शाम तक एजेंसी संचालकों के इंतजार में वहीं बैठे रहे। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके बकाया सिलेंडर न मिलने से वे अपने हक से वंचित रह जाएंगे वहीं गैस एजेंसी के प्रबंधक जाकिर हुसैन कुरैशी ने बताया कि रविवार को उन्होंने कुल 662 सिलेंडर उपभोक्ताओं को बांटे हैं। सभी वंचित उपभोक्ताओं को एक साथ उनके बकाया सिलेंडर एक ही दिन में उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है।
एजेंसी संचालक को दिया जाएगा कारण बताओ नोटिस
गैस उपभोक्ताओं की शिकायत पर देर शाम प्रवर्तन अधिकारी बाबू लाल पहुंचे और उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनी। उन्हें मौके पर गैस एजेंसी बंद मिली। उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि गैस एजेंसी बंद होने की वजह से गैस एजेंसी संचालक को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।
Post a Comment