मुआवजे की मांग पर जारी रहा धरना
पीलीबंगा. ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति द्वारा दिया जा रहा धरना रविवार को भी जारी रहा। इससे पूर्व धरनास्थल पर रविवार सुबह हुई सभा में प्रेम सहारण, रूपराम महिया, महावीर राठौड़, हनुमान सिंह, साहबराम खिलेरी, मुखराम सहारण, रविंद्र झोरड़, गुरलाभ ङ्क्षसह भुल्लर ने संबोधित किया। सभा में धरने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के किसानों के प्रति व्यवहार के कारण निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। जमींदारा पार्टी पीलीबंगा की नेत्री नेहा मेघवाल ने धरना स्थल पर पहुंच कर सभा को संबोधित करते हुए आंदोलन का समर्थन किया। इसके अलावा कालीबंगा ग्राम पंचायत ने भी धरने का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से 20 हजार रुपए प्रति बीघा मुआवजा देने, कृषि ऋण माफ करने, पिछले 6 महीनोंं के विद्युत बिल माफ करने, कृषि ऋण बीमा दिलवाने की मांग की। इसके अलावा एक सप्ताह में उनकी मांगें नहीं माने जाने पर कालीबंगा ग्राम पंचायत द्वारा सामूहिक इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजने तथा लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
Post a Comment