Header Ads

test

सोने की दीवारें और चांदी का पलंग, एक दिन का किराया 48 लाख रुपए

 जयपुर के राज पैलेस में नवंबर माह तक भव्य सुइट तैयार हो जाएगा, जिसका किराया 48 लाख रुपए प्रतिदिन होगा। फिलहाल होटल के सबसे महंगे सुईट का किराया 7 लाख 20 हजार रुपए प्रतिदिन है। इस सुइट में चार अपार्टमेंट हैं और पर्सनल एलिवेटर भी है। बेडरूम में चांदी के बेड और रेस्ट रूम में फेरारी कंपनी की ओर से बनाए गए सोने के खास नल लगाए गए हैं। दीवारों पर गोल्ड वर्क किया गया है। इसमें डाइनिंग एरिया से लेकर किचन सभी कुछ पर्सनलाइज्ड हैं। पैलेस में पहुंचने पर मेहमान की शान में शाही रुक्के का पढ़ा जाना, हाथी-घोड़ों के लवाजमे और रेड कारपेट ट्रीटमेंट से मेहमान को खास होने का अहसास होता है। खास मेहमान नवाजी के लिए 25 मेंबर्स की टीम तैनात रहती है। मेहमानों के स्वागत के लिए स्पेशल शैम्पेन बाथ दिया जाता है।
बेस्ट लीडिंग हेरिटेज का जीत चुका है अवार्ड
जयपुर के राज पैलेस होटल ने दुनिया का लीडिंग बेस्ट हेरिटेज होटल अवॉर्ड 2012 जीता है। होटल को यह अवॉर्ड 12 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित ग्रांड फाइनल गाला सेरेमनी में दिया गया था। वर्ल्ड ट्रैवल अवॉर्ड की कैटेगरी में इस होटल ने ऑस्कर ऑफ दी ग्लोबल ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री का अवॉर्ड जीता है। वर्ल्ड ट्रेड अवॉर्ड की ओर से वर्ष 2011 में इस होटल के लिए वर्ल्ड के बेस्ट हेरिटेज होटल के लिए वोटिंग की गई।

No comments