मजदूर शक्ति संगठन ने की आलोचना
पीलीबंगा. ग्राम सेवकों द्वारा जिला कलेक्टर के व्यवहार को लेकर जिला प्रमुख शोभासिंह डूडी को सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में मजदूर शक्ति संगठन ने इसकी आलोचना की है। संगठन के अमीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को संयुक्त सचिव, मनरेगा, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवकों द्वारा जिला कलेक्टर पर उनके साथ शोषण व झूठे बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म भरवाने को लेकर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद है। उन्होंने ग्राम सेवकों पर एक ईमानदार अधिकारी के खिलाफ कथित झूठी शिकायत को लेकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Post a Comment