Header Ads

test

अतिक्रमण पर चली जेसीबी

 पीलीबंगा. नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार को वार्ड 22 में अभी हाल में ही पालिका की बेशकीमती भूमि पर किए गए एक अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटा दिया गया। इस दौरान पालिका के सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान सहित पालिका प्रशासन का अमला मौजूद रहा। पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने पालिका कार्यालय में सभी वार्डों में कार्यरत जमादारों को पाबंद करते हुए कहा कि अगर किसी भी वार्ड में अतिक्रमण होता है तो संबंधित जमादार की जबावदेही होगी। उसे तुरंत अतिक्रमण की सूचना पालिका कार्यालय में देनी होगी। कार्य में कोताही बरतने वाले जमादार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मेहंदीरत्ता ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध अतिक्रमणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में पालिका के सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पालिका के मेट मदनलाल, जमादार धर्मपाल, जसवंत सिंह, भोलाराम, श्यामलाल, सुभाष वाल्मीकि सहित पालिका के महिला एवं पुरुष सफाई कर्मचारी मौजूद थे। 

No comments