Header Ads

test

समस्या समाधान के लिए दिया ज्ञापन

पीलीबंगा. वार्ड 6 की नारी शक्ति महिला सेवा समिति ने विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान करने की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सुरेश राव को सौंपा। समिति अध्यक्षा अलीशा जार्ज व उपाध्यक्ष पूजा गोयल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में समिति ने महिला आरक्षण बिल को लागू करने, आॢथक आधार पर आरक्षण लागू करने, एक व्यक्ति को एक जगह से चुनाव लडऩे का प्रावधान करने, ताकि बार-बार चुनाव के खर्च से बचा जा सके, मुख्यमंत्री व राजीव आवास योजना की शेष किश्तें जल्द से जल्द देने ताकि गरीब व्यक्ति अपना मकान का निर्माण पूरा कर सके, बीपीएल सूची घरों के बाहर चस्पा करने, वार्ड 5 के पार्क में मिट्टी भर्ती करवाकर उसका निर्माण करवाने, कस्बे की कच्ची बस्तियों के वार्ड संख्या 4, 5, 6, 24, 25 व 11 के गरीब परिवारों के लिए वार्ड 11 में राजकीय विद्यालय खोलने, वार्ड 6 में साहब राम के मकान से वेयर हाऊस तक इंटरलॉकिंग सड़क बनाने, जल बचत के लिए कस्बे में लीकेज को सही कराने, विद्युत बिलों में लगने वाले स्थायी सेवा शुल्क को हटाने व बिजली की दरों को कम करने तथा श्रम विभाग द्वारा पीलीबंगा में शिविर लगाने ताकि शिविर में मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जाए, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति संयोजक लक्ष्मण गोयल, सचिव सीमा रानी, सहसचिव मालती देवी सहित समिति की अनेक महिलाएं शामिल थीं। 

No comments